Total Pageviews

बिहार की अर्थव्यवस्था - Economy of bihar

बिहार की आर्थिक स्थिति  बिहार आर्थिक सर्वेक्षण 2017-18 के अनुसार, पिछले दशक में (2004-05 से 2014-15 के बीच) स्थिर मूल्य पर राज्य की आय 10.1%...

Followers

Bihar Board 11th Admission 2020 | BSEB | OFSS | Ofss Bihar Admission 2020 |


OFSS Bihar First Merit List For Intermediate Addmission |
Bihar Intermediate 2020 Merit List : OFSS Releases List|



बिहार बोर्ड ने OFSS  के माध्यम से इंटरमीडिएट में नामांकन के लिए अपनी First Selection List  को जारी कर दी है।बिहार बोर्ड में दसवीं कक्षा मैट्रिक की परीक्षा पास करने वाले जिन जिन विद्यार्थियों ने इंटरमीडिएट में नामांकन हेतु आवेदन किया था उन की First Merit List आ चुकी है First Merit List में अपना नाम एवं चयनित संस्थान में नामांकन कैसे करें पूरी प्रक्रिया।



बिहार राज्य के इण्टरमीडिएट(+2) स्तर की शिक्षा प्रदान करने वाले सभी सरकारी,गैर सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय, इण्टर महाविद्यालय, सम्बद्धता प्राप्त डिग्री महाविद्यालय एवं अंगीभूत डिग्री महाविद्यालय जिन्हें मान्यता प्राप्त है,  में सत्र 2020-22 में इण्टरमीडिएट कक्षा में OFSS (Online Facilitation System For Students) प्रणाली से  Addmission की प्रक्रिया की जा रही है। बिहार बोर्ड के दसवीं कक्षा में उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों की इंटरमीडिएट में नामांकन के लिए  वेबसाइट पर नामांकन की प्रक्रिया के लिए दिनांक- 08 जून से 17 जून तक OFSS के Official  website  पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए थे। नामांकन प्रक्रिया की तारीख को बाद में बढ़ा कर  दिनांक 18 जून से 22 जून एवं दिनांक 23 जून से 26 जून तक दो बार विस्तारित किया गया था, तथा नामांकन प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने की स्थिति को अंतिम रूप से 27 जून तक बढ़ाया गया था।




OFSS के माध्यम से मान्यता प्राप्त उपर्युक्त सभी श्रेणी के इण्टरमीडिएट विद्यालयों में संकाय के अनुसार  सीट की संख्या एवं विद्यार्थियों द्वारा अपने ऑनलाइन करते समय आवेदन में दिये गए संस्थान, संकाय के विकल्प एवं आरक्षण कोटि के आधार पर प्रथम चरण में नामांकन हेतु प्रथम चयन सूची (First Merit List) OFSS की official वेबसाइट पर जारी किया गया है। इस First Merit List को विद्यार्थियों की बहुत सारी  बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है जैसे- 


    ●विद्यार्थी ने ऑनलाइन आवेदन करते समय किन        किन संस्थानों को चयन किया है उस संस्था में            कितनी सीट उपलब्ध है

    ●विद्यार्थी में कौन सी संकाय का चयन किया है

    ●विद्यार्थियों ने अपनी दसवीं कक्षा में कितने अंक         प्राप्त किए हैं




ऐसे महाविद्यालय एवं संस्थान जहां दसवीं की पढ़ाई के साथ-साथ 12वीं की भी पढ़ाई होती है वैसे संस्थानों से दसवीं की परीक्षा पास करने वाले परीक्षार्थी  ने यदि इण्टर में नामांकन के लिए विकल्पों में अपने विद्यालय (जहाँ से उन्होंने 10वीं की परीक्षा पास की है) , का विकल्प दिया है, तो ऐसे परिस्थिति  में उन विद्यार्थियों का नामांकन राज्य सरकार के निर्णयानुसार अपने मूल संस्थान, विद्यालय में नामांकन हेतु प्राथमिकता दी गई है, अर्थात यदि उनकों अपने मूल संस्थान से ऊपर किसी और संस्थानों का विकल्प नामांकन हेतु प्राथमिकता सूची में नहीं मिलता है, तो उनका चयन अपने मूल विद्यालय, संस्थानो में नामांकन हेतु किया जायेगा। किन्तु महाविद्यालय, संस्थान के लिए ये प्रावधान उनकी अधिकतम स्वीकृत सीमा के अंतर्गत ही मान्य है |




अर्थात् यदि किसी संस्थान में नामांकन के लिए अधिकतम स्वीकृत सीट संख्या से अधिक उसी संस्थान में विद्यार्थियों ने इण्टर में नामांकन के लिए आवेदन दिया है तो वैसे स्थिति में आरक्षण  के श्रेणीवार Merit List में उपर से सीमित संख्या का ही उस संस्थान में प्राथमिकता के आधार पर नामांकन किया जायेगा।  बाकी शेष  विद्यार्थी जिनका नाम आरक्षण श्रेणी के अनुसार इस मेरिट लिस्ट में नहीं है उनको उनके द्वारा चयन किये गए दूसरे संस्थानों में उनके प्राप्त अंक के अनुसार आवंटित किया जाएगा ।


OFSS



बिहार बोर्ड ने OFSS  के माध्यम से इंटरमीडिएट में नामांकन के लिए अपनी First Selection List  को जारी कर दी है  जिसे संबंधित +2 विद्यालय,  महाविद्यालय को विद्यार्थी  के Login ID पर भेज दिया गया है। इसके साथ ही +2 विद्यालय, महाविद्यालयों के अलग-अलग संकायों के विषयों का Cut Off भी  OFSS के official website पर जारी कर दिया गया है, जिसे आवेदक,आवेदिका www.ofssbihar.in पर जाकर देख सकते हैं। इसके साथ ही सभी आवेदकों , आवेदिकाओं को उनके Login ID पर प्रथम सूचना पत्र (Intimation Letter) भी जारी कर दिया गया है, जिसे वे OFSS की website पर अपने Reference ID / Barcode संख्या एवं Mobile Number डालकर इसे Download कर सकते हैं।




OFSS Bihar Intermediate (11th) 1st Merit List


विद्यार्थी का Intimation Letter कुछ इस प्रकार होगा-

सूचित किया जाता है कि वर्ष 2020-22 सत्र के लिए +2 कक्षा में नामांकन हेतु जो आवेदक , आवेदिका के द्वारा आवेदन पत्र जमा किया गया था, उसका Reference ID , Barcode संख्या .......... है। आवेदक / आवेदिका द्वारा प्राथमिकता के अनुसार नामांकन हेतु जिन +2 विद्यालयों , महाविद्यालयों का विकल्प दिया गया है, उनमें से आवेदक , आवेदिका द्वारा भरे गए प्राथमिकता के आधार पर 10वीं कक्षा की परीक्षा में प्राप्त कुल अंक प्रतिशत (%), आरक्षण कोटि एवं आपके मूल संस्थान के सम्बन्ध में इण्टर/+2 में नामांकन हेतु प्रथम चयन सूची (First Selectrion List) में आवेदक / आवेदिका निम्नलिखित +2 विद्यालय / महाविद्यालय / संकाय आवंटित किया जाता है:-





Download your intimation letter click  here.




+2 विद्यालय/महाविद्यालय का नाम: - आपके नामांकन के लिए जिस संस्थान का चुनाव किया गया हो , का नाम।


संकाय : - आर्टस, साइंस, कॉमर्स


आवेदक, आवेदिका OFSS Portal पर जारी प्रथम चयन सूची (First Selection List) को डाउनलोड कर आवंटित +2 विद्यालय, महाविद्यालय से सम्पर्क स्थापित कर अपना नामांकन करा लें,  ध्यान रहे कि नामांकन आपको दिए गए तिथी के अंदर ही करवाना है। अगर आपके द्वारा उक्त निर्धारित तिथि तक नामांकन नहीं कराया जाता है तो आपका नामांकन रद्द कर दिया जाएगा। यदि आवेदक , आवेदिका इस आवंटित +2 विद्यालय, महाविद्यालय, संकाय से संतुष्ट नहीं है और अगर आवेदक , आवेदिका का चयन दिए गए विकल्पों के उच्चतर संस्थान में नहीं हुआ है तो आवेदक,आवेदिका दिनांक 07 अगस्त से 12 अगस्त तक www.ofssbihar.in website पर जाकर slide up option की सहमति दे सकते है| ताकि, दूसरी  Merit List में आवेदक द्वारा नामांकन हेतु भरा गया उच्चतर विकल्प (Higher Perfernce) वाला कॉलेज, संकाय आवंटित करने पर विचार किया जा सके| किन्तु यह slide up विकल्प तभी मान्य  माना जायेगा, जब आवेदक, आवेदिका 07 अगस्त से 12 अगस्त के बीच प्रथम सूचना पत्र में आवंटित  +2 विद्यालय, महाविद्यालय में नामांकन  करा लें। यदि आवेदक, आवेदिका  आवंटित +2 विद्यालय, महाविद्यालय में निर्धारित अवधि में नामांकन नहीं कराते है, तो उनके द्वारा Slide up विकल्प भरने पर भी इसकी मान्यता नहीं दी जाएगी तथा आवेदक, आवेदिका का आवेदन एवं अभ्यर्थित्व (Candidature) रद्ध कर दिया जाएगा।




महत्वपूर्ण बिंद : OFSS Bihar First Merit List  2020 For Class 11th Addmission


आवंटित +2 विद्यालय, महाविद्यालय आवेदक आवेदिका  में नामांकन हेतु निर्गत Reference ID , Barcode युक्त चुने जाने से सम्बन्धित पत्र (Intimation letter) एवं पूर्व में भरे गए सामान्य आवेदन पत्र (Common Application Form) की Xerox Copy  अवश्य रूप से ले जायेंगे। आवेदक , आवेदिका नामांकन कराने के पूर्व आवंटित +2 विद्यालय, महाविद्यालय में उपस्थित होकर शुल्क तथा अन्य सभी प्रकार की जानकारियाँ प्राप्त कर सकते हैं।

आवेदक, आवेदिका को सम्बन्धित +2 विद्यालय महाविद्यालय में नामांकन के समय जाँच के लिए उन मूल अभिलेखों को ले जाना होगा, जो नामांकन के लिए आवश्यक है। जैसे -

    ●10th Marksheet

    ●मूल प्रमाण पत्र

    ●School Leaving Certificate

    ●Provisional Certificate

    ●Characters Certificate

    ●Passport Size Photo

    ●Cast Certificate


तथा कोई अन्य प्रमाण पत्र जो आवंटित +2 विद्यालय,  महाविद्यालय द्वारा मांगी जाय।+2 विद्यालय, महाविद्यालय में नामांकन के पश्चात् आवेदक द्वारा जमा किये गये मूल अभिलेखों में से विद्यालय द्वारा निर्गत परित्याग प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र तथा प्रवजन (Migration) प्रमाण पत्र सम्बन्धित +2 विद्यालय/महाविद्यालय द्वारा रख लिया  जाएगा और आपकी नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद आपको नामांकन की रसीद दी जाएगी जो आपकी नामांकन का प्रमाण होगा।

Bihar Intermediate 2020 Merit List : OFSS Releases List|



No comments:

Please do not enter any kind of spam link in the comment box.