Total Pageviews

बिहार की अर्थव्यवस्था - Economy of bihar

बिहार की आर्थिक स्थिति  बिहार आर्थिक सर्वेक्षण 2017-18 के अनुसार, पिछले दशक में (2004-05 से 2014-15 के बीच) स्थिर मूल्य पर राज्य की आय 10.1%...

Followers

Award Honours in India | पुरस्कार और सम्मान |

Award Honour / पुरस्कार सम्मान / current Affairs / महत्वपूर्ण पुरस्कार



यूएसआईएसपीएफ का ग्लोबल एक्सीलेंस अवॉर्ड 

यह अवार्ड यूएस इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम ने 3 जुलाई, 2019 को विप्रो के चेयरमैन अजीम प्रेमजी और मास्टर कार्ड के सीईओ और अध्यक्ष अजय बंगा को ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड, 2019 से सम्मानित करने की घोषणा की. है अजीम प्रेमजी पुरस्कार उन्हें 11 जुलाई, 2019 को वाशिंगटन में भारत और अमेरिका के मध्य सम्बन्धों को मजबूत करने में महत्वपूर्ण योगदान के लिए प्रदान किया गया. 



संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार 

जनरल काउंसिल ने संगीत, नृत्य, रंगमंच,
पारम्परिक/लोक/जनजातीय संगीत/नृत्य/रंगमंच,
कठपुतली और वर्ष 2018 के लिए संगीत
नाटक अकादमी पुरस्कार के लिए प्रदर्शन
कला में समग्र योगदान/छात्रवृत्ति के क्षेत्र से 44 कलाकारों का चयन किया. जाकिर हुसैन, सोनल मानसिंह, जतिन गोस्वामी और के. कल्याणसुंदरम पिल्लई को अकादमी रत्न श्रेणी में चुना गया है, दीवान सिंह बाजा और पुरु दाधीच को प्रदर्शन कला में समग्र योगदान/छात्रवृत्ति के क्षेत्र में अकादमी पुरस्कार 2018 के लिए चुना गया है. अकादमी फेलो के सम्मान में 3,00,000 की राशि और अकादमी पुरस्कार के लिए ताम्रपात्र और स्वयं के अलावा ₹ 1,00,000 का पुरस्कार होता है.

AWARDS HONOR


रोहन बोपन्ना और स्मृति मंधाना को अर्जुन पुरस्कार मिला

खेल और युवा मामलों के मंत्री ने जुलाई 2019 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना को सम्मानित किया. बोपन्ना जिन्होंने एशियाई खेल 2018 में टेनिस में पुरुषों की युगल श्रेणी में स्वर्ण पदक जीता था और मंधाना वर्ष 2018 की आईसीसी महिला खिलाड़ी थीं.



प्रमुख पुरस्कार एवं सम्मान 2019



स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया पुरस्कार 2019

पुरस्कार जुलाई 2019 में निम्न लोगों को स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया 2019 पुरस्कार प्रदान किए गए -


  • प्रकाश पादुकोण (बैडमिंटन).
  • स्पोर्ट्सपर्सन ऑफ द ईयर अवार्ड :
  • पंकज आडवाणी (बिलियर्ड्स और स्नूकर)
  • और बजरंग पूनिया (कुश्ती).
  • अमेजिंग टैलेंट ऑफ द ईयर अवार्ड:
  • सौरभ चौधरी (शूटिंग).
  • वर्ष की टीम पुरस्कार : विदर्भ क्रिकेट टीम



फेलोशिप ऑफ द रॉयल कॉलेज ऑफ सर्जन्स अवार्ड 

13 जुलाई, 2019 को भारतीय सर्जन पी. रघुराम को थाईलैंड के रॉयल कॉलेज ऑफ सर्जन्स की मानद
फेलोशिप से सम्मानित किया गया. यह फेलोशिप
संस्थान द्वारा सर्वोच्च मान्यता प्राप्त है. रघुराम
एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया के अध्यक्ष
पी.रघुराम ब्रेस्ट (महिलाओं की छाती) सर्जन हैं. इन्होंने स्तन कैंसर के बारे में जागरूकता पैदा
की तथा इसे वर्जित (Taboo) से बहुत अधिक
चर्चा वाले विषय में बदल दिया. इससे पूर्व
रघुराम को पद्मश्री तथा बी.सी. राय अवार्ड से
सम्मानित किया जा चुका है.




 सीएसआर जर्नल एक्सीलेंस अवार्ड्स 

सीएसआर जर्नल एक्सीलेंस अवार्ड के तीसरे संस्करण ने जुलाई 2019 को कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व में सर्वश्रेष्ठ प्रथाओं के लिए 6 फर्मों को सम्मानित किया. इस आयोजन का विषय इंडिया फर्स्ट था. पुरस्कारों के विजेता इस प्रकार हैं-

  1. शिक्षा और कौशल प्रशिक्षण श्रेणी : टाटा पावर
  2. महिला सशक्तिकरण और बाल, कल्याण श्रेणी : रिन्यू पॉवर
  3. स्वास्थ्य और स्वच्छता श्रेणी : येस बैंक लिमिटेड
  4. पर्यावरण श्रेणी: महिंद्रा एंड महिंद्रा
  5. कृषि और ग्रामीण विकास श्रेणी :हिन्दुस्तान जिंक
  6. स्पोर्ट्स श्रेणी:आदित्य बिड़ला कैपिटल लिमिटेड




गायिका एस. सौम्या को संगीत कलानिधि पुरस्कार

गायिका एस. सौम्या को जुलाई 2019 में संगीत अकादमी के संगीत कलानिधि पुरस्कार के लिए चुना गया है. वह अकादमी के 93 वे वार्षिक सम्मेलन का संचालन था . विजेताओं को संगीत कलानिधि और अन्य संगीत पुरस्कारों से 1 जनवरी, 2020 को सम्मानित किया गया |



भारत के प्रमुख पुरस्कार



पाटा स्वर्ण पुरस्कार, 2019

जुलाई 2019 में भारत का अतुल्य भारत 'फाइंड द इन्क्रेडेबल यू' अभियान को पाटा (पैसिफिक-एशिया ट्रैवल एसोसिएशन) स्वर्ण पुरस्कार, 2019 देने की घोषणा की गई. इस वर्ष के पुरस्कार के लिए 78 संगठनों से 197आवेदन प्राप्त हुए थे. पर्यटन मंत्रालय ने वर्ष 2018-19 के दौरान यह अभियान विश्व स्तर पर जारी किया था. पर्यटन मंत्रालय अतुल्य भारत ब्रांड के तहत् अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रत्येक वर्ष मीडिया अभियान चलाता है. अभियान को आगे बढ़ाने के लिए अतुल्य भारत 20 अभियान को सितम्बर 2017 में लांच किया गया था.




फिल्म 'गली ब्वॉय' का उफान 2019 में सर्वश्रेष्ठ एशियाई फिल्म का पुरस्कार

जुलाई 2019 में सम्पन्न विधान 2019 में भारतीय फिल्म 'गली ब्वॉय' को सर्वश्रेष्ठ एशियाई फिल्म के लिए नेटवर्क फॉर प्रमोशन ऑफ एशियन सिनेमा (NETPAC) पुरस्कारप्राप्त हुआ. 23वाँ बुके फैन्टास्टिक फिल्म फेस्टिवल (बिफान), 2019, 27 जून से 6 जुलाई तक दक्षिण कोरिया के बुकेन शहर में आयोजित किया गया. फिल्म 'गली ब्वॉय' का निर्देशक जोया अख्तर ने किया था. यह फिल्म मुम्बई के स्ट्रीट रैपर्स विवियन फर्नाडिस (डिवाइन) और जावेद शेख (नैजी) के जीवन से प्रेरित है. रणवीर सिंह और आलिया भट्ट फिल्म में मुख्य कलाकार हैं.



अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ के

वार्षिक पुरस्कार, 2018-19 9 जुलाई, 2019 को अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (All India Football Federation-AIFF) के वार्षिक पुरस्कारों,2018-19 का वितरण नई दिल्ली में किया गया, भारतीय फुटबाल टीम के कप्तान सुनील छेत्री को वर्ष के सर्वश्रेष्ठ पुरुष फुटबॉल खिलाड़ी का का पुरस्कार रिकॉर्ड छठवीं बार प्रदान किया गया. 




डॉ. अच्युता सामंत को गांधी-मंडेला शांति पुरस्कार, 2019

11 जुलाई, 2019 को नई दिल्ली मेंपहला गांधी-मंडेला शांति पुरस्कार, 2019 की घोषणा की गई वियतनामी बौद्ध भिक्षु और शांति,कार्यकर्ता थिक न्हात हन(Thich Nhat Hanh)को 'गांधी मंडेला पीस मेडल' से सम्मानित करने की घोषणा की गई. यह डॉ. अच्युता सामंत पुरस्कार तीन श्रेणियों में निम्नलिखित व्यक्तियों को प्रदान किया गया-

  • सामाजिक प्रभाव : डॉ. अच्युत सामंत संस्थापक, केआईआईटी और कलिंग
  • इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज,पर्यावरण : वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी और उत्तर प्रदेश के डीजीपी (तकनीकी) महेंद्र मोदी को
  • युवा सामाजिक परिवर्तन : उत्तर प्रदेश में हापुड़ जिले के एक्शन इंडिया संस्था के शबाना खान, स्नेहा और सुमन को. 




महत्वपूर्ण पुरस्कार


प्रोफेसर सी.आर, राव पुरस्कार, 2019

29 जून, 2019 को 'सांख्यिकी दिवस' के अवसर पर आईआईटी कानपुर के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. शुभ्रशंकर धर को 'प्रोफेसर सी. आर. राव पुरस्कार, 2019' प्रदान किया गया. उन्हें यह पुरस्कार सांख्यिकी के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया गया. इस पुरस्कार के तहत् प्रशस्ति पत्र औरस्मृति चिन्ह के साथ ₹2 लाख की नकद राशि प्रदान की जाती है.



राष्ट्रपति पुरस्कार 

ओडिशा स्थित नेशनल एल्युमिनियम कम्पनी लिमिटेड (नाल्को) को जुलाई 2019 में उत्कृष्ट कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) हेतु प्रतिष्ठित राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए चुना गया. कार्पोरेट मामलों के विभाग (भारत सरकार) ने 'नाल्को की लाडली' जैसी योजनाओं को शुरू करने और लागू करने हेतु राष्ट्रीय स्तर पर नाल्को को इस पुरस्कार के लिए चुना है. वर्तमान में नाल्को ने अंगुल और दामनजोड़ी क्षेत्र के 66 गाँवों की 416 गरीब छात्राओं को गोद लिया है. यह गरीब छात्राएं
45 अलग-अलग स्कूलों में पढ़ रही हैं. यह योजना 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' के लिए प्रधानमंत्री के आह्वान को बढ़ावा देती है.



रेड इंक पुरस्कार-2019

जून 2019 को 'द ट्रिब्यून न्यूज सर्विस' की रचना खैरा को 'जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर, 2019' के लिए रेड इंक पुरस्कार प्रदान किया गया.यह पुरस्कार उन्हें भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण और आधार डेटा कैश के कामकाज के खुलासे के लिए दिया गया रचना खैरा रेड इंक पुरस्कार को 2010 में मुम्बई प्रेस क्लब द्वारा स्थापित किया गया था. 




मिस यूनिवर्स ऑस्ट्रेलिया, 2019

27 जून, 2019 को भारतीय मूल की प्रिया सेराव (Priya Serrao) ने 'मिस यूनिवर्स ऑस्ट्रेलिया, 2019' का खिताब जीता; है वह 'मिस यूनिवर्स' प्रतियोगिता में ऑस्ट्रेलिया की दावेदारी पेश करेंगी. प्रिया सेराव का जन्म कर्नाटक (भारत) प्रिया सेराव में हुआ था.




Ye tha विभिन्न पुरस्कार एवं उससे सम्मानित किये गये व्यक्ती के बारे मे जानकारी जो कि आपके current affair के Knowledge me or वृद्धि हुयी होगी |अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे share करें अपने दोस्तों के साथ. 



6 comments:

Please do not enter any kind of spam link in the comment box.