NREGA जॉब कार्ड लिस्ट 2019-20 बिहार - UP –मनरेगा की list मे अपना नाम चेक करे तथा मनरेगा Job Card online डाउनलोड करें
मनरेगा Job Card List me अपना नाम चेक करे और अपना मनरेगा Job Card download करें-
मनरेगा Job Card List 2019-20 Bihar & Up
मनरेगा योजना यानी कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम, इस योजना के अंतर्गत भारत मे रहने वाले गरीब लोगों को गारंटी के साथ रोजगार देने एवं रोज़गार मुहिम कराने के उद्देश से इस योजना को लाया गया |इस योजना की शुरुआत सात सितंबर 2005 को विधान द्वारा पूरे देश मे पारित किया गया था |
इस योजना के अंतर्गत विशेष रूप से हर वर्ष में किसी भी गरीब परिवार व उनके परिवार के ऐसे सदस्य जिसकी उम्र 18 बर्ष या उससे अधिक अर्थात वयस्क सदस्य को 100 दिन के लिए गारंटी के साथ उन्हें रोजगार उपलब्ध कराती उन्हें काम देती है और उन्हें प्रतिदिन 220 रुपये न्यूनतम मजदूरी के रूप मे देती है। मनरेगा योजना के अंतर्गत मजदूर सार्वजनिक कार्य-सम्बंधित अकुशल मजदूरी भी करते हैं और उन्हें उसके बदले कुछ पैसे न्यूनतम मजदूरी के रूप मे दिया जाता है।
वित्तीय वर्ष 2010-11 में इस योजना के लिए केंद्र सरकार ने 40,100 करोड़ रुपए मजदूरी के रूप मे मनरेगा मजदूर को दिया था।इस योजना का का एक अहम उद्देश्य यह भी हैं की अगर गरीब एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के पास रोजगार होगा, उनके पास आय का स्रोत होगा तो वे लोग भी बाजार में मिलने वाली वस्तु जो उनकी जरूरत है, को खरीद सकेंगे एव वस्तुओ को खरीदने की क्षमता बढ़ेगी जिसके कारण हमारे देश की अर्थव्यवस्था पर अच्छा असर पड़ेगा और अर्थव्यवस्था मे वृद्धि होगी इससे भारत देश का विकास होगा और ज्यादा मजबूत भी होगा और साथ ही साथ गरीब परिवार के जीवन मे बदलाव आएगा और उनका विकास होगा।
Manrega List 2019-20
अब आप सभी आसानी से मनरेगा Job Card List 2019 - 20 में चेक कर के देख सकते हैं मनरेगा की official website पर, और ये जान सकते हैं कि आपका नाम मनरेगा लिस्ट मे है या नहीं ।हम आपको बता रहे है कि आप अपने राज्य, जिले के पंचायत के मनरेगा लिस्ट के अनुरूप अपना नाम चेक कर सकते हैं, जिसकी प्रक्रिया इस प्रकार है मैं जैसे जैसे पूरी प्रकिया आपको बताने जा रहा हूँ उसे अच्छे से ध्यानपूर्वक पढ़े और जाने।
Note : मनरेगा Job Card List वार्षिक अनुरूप, मतलब कि साल 2009-10 से लेकर 2020-21 तक कि पूरी लिस्ट मनरेगा की official website पर Uploaded है, जिसे आप आसानी से चेक कर सकते हैं ।
मनरेगा योजना के लाभ -
भारत सरकार की मनरेगा योजना बहुत ही लाभदायक है, आप इस मनरेगा योजना के अंतर्गत मनरेगा लिस्ट मे अपनी नाम खोज कर अपने राज्यों के जिला अनुरूप किन - किन जगहों पर मनरेगा धारक है जो मनरेगा के अंतर्गत काम या रोजगार देगा, इसकी जानकारी आप प्राप्त कर आसानी से रोजगार प्राप्त कर सकते हैं ।
मनरेगा की official वेबसाइट पर हर साल हजारों लाखों की संख्या मे नए नए लोगों के नाम जोड़े जुड़ते है और कुछ लोगों के नाम मे कुछ त्रुटि मिलने के कारण उन्हें हटा दिया जाता है, और वो देश ये सारी मनरेगा की official website पर हर साल अपलोड की जाती है ।
मनरेगा Job Card 2019-20
नीचे बताए गए स्टेप्स को पढ़कर और समझते हुए आप मनरेगा की जॉब कार्ड list डाउनलोड कर प्राप्त कर सकते हैं।
ये है UP और BIHAR राज्य के मनरेगा की officile website की लिंक जिसपर क्लिक करके आप उस राज्य के manrega की officile website के Gram Panchayat Module Page पर पहुंच जाएंगे जहाँ से आप लिस्ट को open करके किसी भी वर्ष के अनुसार अपना नाम चेक कर सकते हैं और Job Card download कर सकते हैं जिस भी राज्य से आप है उस राज्य के official website के link पर क्लिक करके आप देख सकते हैं ।
Note : आप चाहे तो किसी अन्य राज्य के मनरेगा की officile website पर जाकर Same Process को Follow करके उस राज्य के list को भी देख सकते हैं एवं Job Card download कर सकते हैं।
मनरेगा Job Card - online डाउनलोड कैसे करें-
मैं आपलोगों को जो तरीका बता रहा हूँ आपलोग उसे Follow करके आसानी से मनरेगा Job Card ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।
मनरेगा जॉब कार्ड list में अपना नाम चेक करने या अपना Job Card download करने के लिए आपको सबसे पहले मनरेगा की officile Website पर जाना होगा, आप जिस राज्य के रहने वाले है या जिस राज्य से आप belong करते है आप डायरेक्ट अपने राज्य के मनरेगा के official वेबसाइट पर भी जा सकते है, जो उसके लिए आप सीधे मनरेगा की official website के साथ अपने राज्य का नाम लिख कर गूगल पे Search करे और आप सीधे अपने राज्य के मनरेगा की officile website पर पहुच जाएंगे |
अगर आप UP या BIHAR राज्य के है तो in दो राज्यों के लिंक मैंने ऊपर दिए आप उसपर क्लिक करके भी सीधे UP या बिहार राज्य की manrega की official website पर पहुंच सकते हैं |आप जैसे ही उस लिंक पे क्लिक करेंगे या गूगल पर सर्च करते हैं तो जिसके बाद आपके सामने Gram Panchayat Module करके एक नया पेज ओपन होगा।
इस पेज मे आपको सबसे पहले Financial year select करना होगा जिस भी साल का लिस्ट आप देखना चाहते है उसके बाद आप अपने जिला (District) को select करे जिस भी जिला मे आप रहते है, जिला select करने के बाद आप अपने ब्लॉक(Block) और फिर ग्राम पंचायत(Panchayat)को select करे ये सब करने के बाद आप सीधे नीचे दिए गए Procced बटन पे क्लिक कर दें।
जैसे ही आप Proceed बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने आपके द्वारा भरे गए डिटेल्स के अनुरूप 1 लिस्ट ओपन होगा जिसमें सारे लोगों का Job Card नंबर तथा व्यक्ती का नाम लिखा होता है, अब आप अपने नाम के सामने लिखे Job Card नंबर पर क्लिक करे तो आप आप देखेंगे कि आपके सामने आपका मनरेगा Job Card एक न्यू Page मे ओपन हो जाएगा और आप इसे यहाँ से Download कर सकते हैं।
उसके बाद आपका मनरेगा जॉब कार्ड कुछ तरह ।
Bhut kaam ki chij
ReplyDeleteSukriya
Delete