Total Pageviews

बिहार की अर्थव्यवस्था - Economy of bihar

बिहार की आर्थिक स्थिति  बिहार आर्थिक सर्वेक्षण 2017-18 के अनुसार, पिछले दशक में (2004-05 से 2014-15 के बीच) स्थिर मूल्य पर राज्य की आय 10.1%...

Followers

What is tally ? | टैली क्या है | Tally में Entry कैसे करते हैं ।

टैली क्या है,  इसे यूज़ करना सीखें। what is tally and how to use it |




Tally ERP 9 दुनिया का सबसे तेज और सबसे शक्तिशाली बिजनेस अकाउंटींग और इन्वेंट्री मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर है। Tally ERP 9 को छोटे और मध्यम बिजनेस की जरूरतों को पूरा करने के लिए विशेष रूप से डिजाइन किया गया है। यह पूर तरह से इंटिग्रेडेट सस्ती और अत्यंत विश्वसनीय है।वर्तमान में इसका इस्तेमाल बहुत सारे व्यापारियों द्वारा किया जा रहा है। Tally ERP 9 को खरीदना आसान है और यह फास्ट इंस्टॉल भी होता है और लिखने और उपयोग करने के लिए आसान है। Tally ERP 9 को आपके व्यापार के सभी बिजनेस ऑपरेशन जैसे sales, finance, purchasing, inventory और manufacturing को स्वचालित और एकीकृत करने के लिए बनाया गया है।



वर्तमान में अब Tally.ERP 9 के नए वर्जन में रिमोट एक्सेस से कही भी काम कर सकते है| यह audit और compliance सर्विस, इंटीग्रेटेड पोस्ट और सिक्योरिटी मैनेजमेंट जैसी सुविधा भी प्रदान करता है|




Features of Tally.ERP 9 : टैली ईआरपी 9 में नए फीचर्म को शामिल किया गया है -


1. Remote Access: टैली ईआरपी 9 कहीं से भी रिमोट के व्दारा डेटा एक्सेस करने की क्षमता प्रदान करता है| इस फचर से युजर रिमोट युजर आईडी बनाता है, अधिकृत करता है और रिमोट एक्सेस करने की अनुमति देता है।


2.Tally.NET: Tally.NET डिफ़ॉल्ट रूप में अनुकूल माहौल बनाता है, जो इंटरनेट पर आधारीत विभिन्न  सेवाओं की सुविधा के लिए पीछे से काम करता है। हर एक टैली इआपी9 इस नेट की मर्विम के लिए इनेबल होता है। टैली नेट निम्नलिखित सेवाओं/क्षमता को प्रदान करता है।Tally.NET के फीचर्स-
  • रिमोट युजर बनाना और उन्हें मेंटेन रखना
  • रिमोट एक्सेस
  • रिमोट मेंटर
  • सपोर्ट सेंटर
  • (Tally.NET) के माध्यम से डेटा का सिंक्रोनाइजेशन
  • प्रोडक्ट अपडेट और अपग्रेड



3.Simplified Installation process: टैली ईआरपी 9 का यह features एक नए सुधारीत इन्स्टॉलर के साथ आता है, जो युजर को आवश्यकताओं के अनुसार एक ही स्क्रीन से अलग अलग सेटींग को कॉन्फीगर करने की अनुमती देता है। 


4. Control Centre : कंट्रोल सेंटर यह नया फीचर टैली ईआरपी 9 में शामिल किया गया है। यह युटीलीटी अलग अलग जहग पर इन्स्टॉल टैली और युजर के बिच इंटरफेस करती है। कंट्रोल सेंटर के मददत से आप-

  • पूर्वनिर्धारित सिक्योरिटी के स्तर के साथ यूजर बना सकते है ।
  • यहाँ से आप टैली इआरपी9 को मॅनेज और कॉन्फीगर कर सकते हैं।
  • साइट पर सरेंडर, कन्फर्म या रिजेक्ट कर सकते है।
  • अकाउंट से संबंधित जानकारी को बनाए रख सकते है।



5. Enhanced Look & Feel : इस फीचर्स के माध्यम से अपने टैली की स्क्रीन को Resize कर सकते हैं।  इस तरह से स्क्रीन का आकार बदलके युजर विभिन्न कंपनियों के समान रिपोर्ट की तुलना कर सकता है।



6. Multiple Selection capabilities: इस फीचर का इस्तेमाल कर युजर एक रिपोर्ट में कई लाइनों को एक साथ सिलेक्ट कर सकता हैं और रिपोर्ट की आवश्यकता के आधार पर उन्हें डिलीट या हाइड कर सकता है। 



7. Information panel : इन्फॉर्मेशन पॅनल टॅली ने निचले भाग में होता है। इसमे पांच व्लॉक होते हैं Product, Version, Edition, Configuration और Calculator. 




8. Calculator : डाटा सिंग और रिमोट कनेक्टीवीटी के दौरान यह कनेक्शन मेडम को दर्शाता है। यह कैलक्यूलेटर के रूप में भी काम करता है।




9. Enhanced Payroll Compliance : टैली ईआरपी 9 अब पेरोल अधिक सरल आणि बिजनेस के सारे अकाउंटींग फंक्शन को आसान बनाये गए है। इसका एडवांस वैधानिक फीचर और प्रोसेस को बेहतर, तेज और सटीक बनाया गया है।


HOW TO USE TALLY



Tally में Entry करने की प्रक्रिया: Voucher एंट्री in Tally ERP 9


    1.Company Creation
    2.Ledger
    3.Unit Of Measure
    4.Stock Group
    5.Stock Item
    6.Vouche Entry


टैली में कंपनी बनाये-Create a company in tally:



टैली में कंपनी क्रिएट करने के लिए सबसे पहले गेटवे  ऑफ़ टैली (Gateway Of Tally) में जाए उसके बाद कंपनी इन्फो (Company info. )पर क्लिक करें उसके बाद आप क्रिएट कंपनी ( Create Company )का ऑप्शन दिखेगा उस पे क्लिक करें क्लिक करने के बाद अपने कंपनी की सारी डिटेल्स भरकर कंपनी क्रिएट कर सकते हैं।



Company  को Edit और Delete करना : 


कंपनी को एडिट या डिलीट करने के लिए सबसे पहले गेटवे ऑफ़ टैली (Gateway Of Tally) में जाए उसके बाद कंपनी इन्फो  (Company info.) पर क्लिक करें उसके बाद अल्टर (ALTER) पर क्लिक करें तो आप देखेंगे क्या आपने जिन जिन कंपनी  को Create किया है उसकि एक लिस्ट खुल जाएगी अब आप यहां से जिस कंपनी को  एडिट करना चाहते हैं या फिर डिलीट करना चाहते हैं तो  उस कंपनी को सिलेक्ट करके एडिट कर सकते हैं या फिर डिलीट करने के लिए उस कंपनी को सिलेक्ट करके कीबोर्ड से अल्ट प्लस डी (Alt+ D )प्रेस करें तो कंपनी डिलीट हो जाएगी।



टैली में लेजर बनाएं : Create Ledger in tally:

टैली में लेजर create  करने के लिए सबसे पहले गेटवे ऑफ़ टैली (Gateway Of Tally) में जाए उसके बाद अकाउंट इन्फो (Accounting Info. ) पर क्लिक करें फिर लेजर (Ledger) पर क्लिक करें तो आपको एक छोटा सा पॉपअप खुलेगा उसमें लेजर का नाम लिखें और अंदर ग्रुप में उस लेजर का ग्रुप का नाम लिख कर लेजर create कर सकते हैं।



लेजर को edit और Delete करना

सबसे पहले गेटवे ऑफ़ टैली (Gateway Of Tally) में जाकर एकाउंटिंग इनफॉ (Accounting Info.) पर क्लिक करें उसके बाद अल्टर (ALTER) पर क्लिक करें तो आपकी लेजर की लिस्ट खुल जाएगी अब आप जिस भी लेजर को  एडिट करना चाहते हैं उस पर क्लिक कर एडिट कर सकते हैं और डिलीट करने के लिए कीबोर्ड से अल्ट प्लस डी (Alt+ D )प्रेस करें तो लेजर डिलीट हो जाएगी।




Unit Of Measure Create करें :

 सबसे पहले गेटवे ऑफ़ टैली (Gateway Of Tally) में जाए उसके बाद इन्वेंटरी इंफो (Inventory info.) पर क्लिक करें उसके बाद Unit Of Measure पर क्लिक करें और यूनिट का मेजर लिखकर Create बटन पर क्लिक करें।



Edit or Delete Unit Of Measure Create:


 सबसे पहले गेटवे ऑफ़ टैली(Gateway Of Tally) में जाए उसके बाद इन्वेंटरी इंफो (Inventory info.) पर क्लिक करें उसके बाद Unit Of Measure पर क्लिक करें फिर अल्टर (Alter)पर क्लिक करें तो आपकी यूनिट की लिस्ट खुल जाएगी उसके बाद जिस को भी डिलीट करना है तो उसको सेलेक्ट करके कीबोर्ड से अल्ट प्लस डी (Alt+ D ) press करें  या फिर सिलेक्ट करके आप उसे एडिट करके सेव कर सकते हैं।



Stock Group Create करें : 

सबसे पहले गेटवे ऑफ़ टैली (Gateway Of Tally) में जाए उसके बाद इन्वेंटरी इंफो (Inventory info.) पर क्लिक करें उसके बाद Stock Group  पर क्लिक करके इसे create करें।




Stock Group को Edit और Delete  करें :


सबसे पहले गेटवे ऑफ़ टैली (Gateway Of Tally)  में जाए उसके बाद इन्वेंटरी इंफो (Inventory info.)  पर क्लिक करें उसके बाद Stock Group  पर क्लिक  उसके बाद अल्टर (Alter) पर क्लिक करें उसके बाद तो stock Group की लिस्ट खुल जाएगी , उसके बाद जिस को भी डिलीट करना है तो उसको सेलेक्ट करके कीबोर्ड से अल्ट प्लस डी (Alt+ D ) press करें  या फिर सिलेक्ट करके आप उसे एडिट करके सेव कर सकते हैं।



Stock item  Create करें :

सबसे पहले गेटवे ऑफ़ टैली (Gateway Of Tally) में जाए उसके बाद इन्वेंटरी इंफो (Inventory info.) पर क्लिक करें उसके बाद Stock Itemपर क्लिक करे और item का नाम , Unit और Group aelect  करके इसे create करें।



Stock item Edit or Delete करना:

सबसे पहले गेटवे ऑफ़ टैली (Gateway Of Tally) में जाए उसके बाद इन्वेंटरी इंफो (Inventory info.) पर क्लिक करें उसके बाद Stock item  पर क्लिक  उसके बाद अल्टर (Alter) पर क्लिक करें उसके बाद तो stock items की लिस्ट खुल जाएगी , उसके बाद जिस को भी डिलीट करना है तो उसको सेलेक्ट करके कीबोर्ड से अल्ट प्लस डी (Alt+ D ) press करें  या फिर सिलेक्ट करके आप उसे एडिट करके सेव कर सकते हैं।



Entries In Tally ERP 9 : tally में Entry कैसे करें - 

 टैली में एंट्री करने से पहले सबसे पहले या ध्यान दिया जाता है कि ट्रांजैक्शन किस टाइप का है उसके अनुसार ही एंट्री की प्रक्रिया की जाती है।


F4(Contra) - इसमें बैंक और कैश से रिलेटेड सभी Transuctions की  entry ki जाती है ।


F5(Payment)-  इस में कैश  या बैंक से भुगतान किए गए Transuctions की  entry ki जाती है।


F6(Receipts) - जब बिजनेस में किसी भी स्रोत से Cash या Cheque  आता है तो उसकी एंट्री एप्स इसमें की जाती है।


F7(Journal) - इसमें उधार की Entry जी जाती है।


F8(Sale)- इसमें Sales की एंट्री की जाती है चाहे वह कैश में हो या क्रेडिट में।


F9(Purchase)- इसमें Purchase की एंट्री की जाती है चाहे वह कैश में हो या क्रेडिट में।




ये थी tally की puri जानकारी हिंदी में , जिसमें आप tally की फुल कोर्स के बारे में जाना। आशा करता हुँ की आपको के जानकरी अच्छी लगी होगी और आपके लिए लाभदायक होगी, इसे अपने दोस्तों के साथ share जरूर करें।
धन्यवाद...

टैली क्या है,  इसे यूज़ करना सीखें। what is tally and how to use it |



1 comment:

  1. Abtak ki sabse best jaankari, isse bhut saare log accounting Sikh Kar earnings or sakte h

    ReplyDelete

Please do not enter any kind of spam link in the comment box.